शिवाईपट्टी गांव निवासी सेवानिवृत्त कर्मी सह समाजसेवी 86 वर्षीय महेंद्र नारायण सिंह का हुआ निधन
बाजपट्टी। प्रखंड क्षेत्र के शिवाईपट्टी गांव निवासी सेवानिवृत्त कर्मी सह समाजसेवी 86 वर्षीय महेंद्र नारायण सिंह का रविवार की सुबह अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता समाजसेवी व्यवसाई व प्रबुद्ध नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। संवेदना व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व सिंह कर्मठ व जुझारू व्यक्तित्व के स्वामी थे। इनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।श्री सिंह अपने पीछे 1 पुत्र, तीन पुत्री, नाती, पोता से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. संवेदना व्यक्त करने वालों में संसद सुनिल कुमार पिंटू, विधायक मुकेश यादव, जिला पार्षद प्रवीण कुमार गुड्डू, संजीव शर्मा, कृषमोहन सिंह, गुलाब ठाकुर, हृषीकेश चौधरी, नवीन कुमार, अरविंद कुमार अमित, सुधाकर सिंह, अमरेंद्र शर्मा, राजीव रंजन, अतुल कुमार, रंजीत कुमार, नरेश पटेल, सुखदेव राय, विजय शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, श्रीकांत शर्मा, पंकज भूषण, शरद कुमार, अविनाश कुमार सोनू, आदित्य कुमार, आयुष कुमार समेत अन्य शामिल हैं।
0 Comments