बाजपट्टी के बनगाँव बाजार में नवनिर्मित मन्दिर में 6 अप्रैल को होगी प्रतिमा स्थापित,सारी तैयारी हुई पूरी
बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगाँव बाजार स्थित वार्ड 9 में नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठान को लेकर सारी तैयारी जहाँ पूरी कर ली गई है।इसकी जानकारी मन्दिर निर्माण के अध्यक्ष मधुरेश कुमार, महेंद्र पंडित,कैलाशपति प्रसाद व नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि नवनिर्मित मन्दिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठान को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मंगलवार 4 अप्रैल को कुँवारी कन्याओ के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी।वही 5 अप्रैल को नगर भ्रमण कार्यक्रम के अलावा 6 अप्रैल को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठान व आराधना व भक्ति जागरण किया जाएगा।अंत मे भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।जिसमे साधु संतों की भूमिका सराहनीय रहेगी।वही आचार्य रूपेश कुमार उर्फ बमबम बाबा के नेतृत्व में वैदिकमंत्रोचार के तहत पूजा अर्चना की जाएगी।मालूम हो कि श्री हनुमान जी की संगमरमर की प्रतिमा जयपुर से लाया गया है।इस सफल आयोजन को लेकर शंभू प्रसाद,राकेश कुमार,त्रिदेव कुमार गुप्ता के अलावा समस्त ग्रामवासियों की सराहनीय रहेगी।
0 Comments