बाजपट्टी।प्रखंड के बनगांव वार्ड सात में जहां घर के ऊपर से 240 वोल्ट के बिजली का नग्न तार दौड़ रही है।जिसके कारण कभी भी कोई घटना घट सकती हैं।हालांकि इस मामले को लेकर ग्रामीण फकीरा महतो ने बिजली विभाग के जेई व एसडीओ को भी लिखित आवेदन दिया है।फिर भी विभाग के द्वारा किसी प्रकार की सुध नही ली जा रही है।उन्होंने बताया कि उन्हें घर बनाना है।उसके घर के ऊपर से दौड़ रही बिजली का तार परेशानियों का सबब बना हुआ है।इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है।ग्रामीण रूपेश कुमार सिंह,टुन्ना सिंह,विकास कुमार साह व भिखारी महतो ने अविलंब इसकी निदान करने की मांग किया है।
0 Comments