शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का बकाया राशि के भुगतान हेतु आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की

प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ की ओर से बिहार सरकार के मद से आच्छादित कार्यरत प्रारम्भिक शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का बकाया राशि के भुगतान हेतु आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की है ।
         इस सम्बंध में संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन एवं प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री , अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा , बिहार को ज्ञापन देते हुए कहा है कि भोजपुर जिले में कार्यरत प्रारम्भिक शिक्षकों जिनका भुगतान जीओबी मद से होता है । एक अप्रैल 2021 से 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का बकाया राशि दो वर्षों से लंबित है । दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि जीओबी मद से आच्छादित शिक्षकों के बकाया राशि के भुगतान हेतु सभी जिलों में राशि भेजी गयी थी परंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि भोजपुर जिले के शिक्षकों को राशि के अभाव में अब तक वेतन वृद्धि से सम्बंधित बकाया राशि का भुगतान लंबित है ।जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह , सीतामढ़ी जिला संयुक्त सचिव जय प्रकाश कुमार शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments