105 दिनों से कथित अपहर्ता श्याम दास का शव मिलने के दूसरे दिन सोमवार को आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ पुपरी शहर के आजाद टावर चौक को जाम कर दिया।वहीं सड़क पर शव रख मुआवजे की मांग कर रहे थे।जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मी पहुंचे वही आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। करीब 2 घंटे तक यातायात पूरी तरह बंद रहा। पुपरी थाना क्षेत्र के शहर के वार्ड 14 स्थित तालाब में रविवार को कुछ मछुआरे मछली मारने के लिए गए हुए थे। जहां उन्हें पानी में गला शव मिला।जिसकी सूचना मछुआरों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के बाद उसकी पहचान में जुट गई। मृतक के पहने स्वेटर से उसकी पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी इतवारी दास ने अपहृत पुत्र श्याम दास के रूप में की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments