सीतामढ़ी पुलिस ने तीन अपराधियो को एक पिस्टल,दो कारतूस व अन्य समाग्री के साथ किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को अपराध की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान वैशाली जिला हथसारगंज थाना क्षेत्र के अक्षय मिश्रा और मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा गांव के मनीष मिश्रा व राजा मिश्रा के रूप में की गई है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल,दो कारतूस, 3 मोबाइल ,एक अपाचे बाइक व 18800 रुपया बरामद किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी हरि किशोर राय ने की है।उन्होंने बताया है कि पुपरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बछारपुर स्कूल के पीछे बगीचा में कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर अपराध करने की साजिश कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जहां पुलिस को देकर अपराधी भागने लगे परंतु पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर तीनों लोगों को पकड़ा गया।वहीं अन्य तीन भागने में सफल हो गए हैं। एसपी ने बताया कि अपराध कर्मियों ने पूछताछ के दौरान कई घटना में संलिप्त की बात स्वीकार की है।

Post a Comment

0 Comments