सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के दर्शन करने को लेकर पहुंचे विदेशी पर्यटक,किया भव्य स्वागत

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के दर्शन करने को लेकर विभिन्न देशों के करीब 200 श्रद्धालुओं की टीम हरे राम हरे कृष्णा का भजन करते हुए पहुंचे। इस्कॉन के उत्तर भारत के जेविसी सचिव देवकीनंदन दास के नेतृत्व में पहुंची थी। इसमें अधिकांश साधु संत शामिल थे। साधु संतों की टोली माता जानकी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।इसके बाद साधु-संतों की टोली मृदंग व ढोल के मधुर संगीत पर हरे राम हरे कृष्णा का भजन करते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। इस दौरान साधु संतों की टोली का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया।इस्कॉन के उत्तर भारत के जेवीसी सचिव देवकीनंदन दास के नेतृत्व में साधु-संतों की टोली जानकी मंदिर पहुंची जहां माता जानकी का दर्शन किया। इस अवसर पर श्री जानकी आयोजन समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं की टीम ने आयोजन समिति के सदस्यों से बातचीत भी की। इस दौरान श्री जानकी मंदिर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक व महंत विनोद दास के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को जानकी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने माता जानकी के प्राकट्य स्थली के बारे में जानकारी लिए।

Post a Comment

0 Comments