बाजपट्टी।प्रखण्ड के गेनपुर स्थित जेएमएस कोचिंग के छात्र छात्राओं ने भी इंटरमीडिएट के आर्ट्स संकाय में बेहतर अंक लाकर सफलता हासिल किया है।शिक्षक रामू कुमार ने बताया कि विक्रम कुमार 420,इक्रा सुमैया 405,आसिया खातून 403,जलाउद्दीन 380,फैसल 366,शहजाद 346,शमशाद 340,जासमीन 318,करीना 319,दीपक 319,कुलसुम 308 व मनीष कुमारी ने 304 अंक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है।इधर रतवारा स्थित जेएमएस जीरो टू हीरो कोचिंग के छात्र छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।शिक्षक रमेश कुमार ने बताया है कि सिमरन कुमारी ने 402,पिंटू कुमार 412,पुनिता कुमारी 327,सीमा कुमारी 338,धीरज कुमार 349,अर्पणा कुमारी 322,विजय लक्ष्मी 339,रानी कुमारी 304,रानी कुमारी 366,पुनिता कुमारी 332,ख़ुशी कुमारी 334,सत्या कुमारी 331,आरती कुमारी 374,प्रियंका कुमारी 316 के अलावा अन्य छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर सफलता हासिल किया है।
0 Comments