सीतामढ़ी में जहाँ शादी करने से पहले ही दुल्हे की मौत हो गई।वही शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गया।मिली जानकारी के अनुसार वर वधु एक दुसरे के गले मे वरमाला भी डाल चुके थे।आशीर्वाद का दौर चल रहा था।तभी बेहोश होकर अचानक वे गिर गए।उस समय अफरा तफरी का
माहौल कायम हो चुका था।सभी ने उसे हॉस्पिटल में ले गया।तभी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।जयमाला के बाद दूल्हे की अचानक हुई मौत से परिवारों में मातम पसर गया है।सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव की घटना हैं।वही हार्ट अटैक होने के कारण उसकी मौत बताया जा रहा है।
0 Comments