सीतामढ़ी में पति ने पत्नी को सिलौटी,लोढ़ी से कूचकर मार डाला

सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के मदनपट्टी में जहां सोमवार की देर रात सनकी पति ने अपनी पत्नी की जहां लोढ़ी व सिलौटी से कूचकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शिवचन्द्र दास की 55 वर्षीय पत्नी फूलन देवी के रूप में की गई है।घटना स्थल पर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को ले सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वही घटना के वक्त मौजूद मृतिका की नतनी से पुलिस पूछताछ कर रही है।जिससे कई खुलासे की बात सामने आ रही है। वही पलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार फूलन देवी को 5 पुत्रियां हैं। मृतका की 10 वर्षीय नतनी ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाकर वह और नानी सो गई थी तभी रात में नाना शिवचंद्र कहीं से पहुंचे। जिसके कुछ देर बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। जिसको लेकर नाना नानी की गाली देते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में आरोपी के द्वारा घर में रखे सिलौटी को लेकर मृतिका पर पटक दिया।वही सीने पर बैठ लोढ़ी से कुचने लगे जिससे मृतका बुरी तरह लहूलुहान हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर प्रमुखता से छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments