सोनबरसा प्रखंड के ध्रुवनंदन ने जिला में प्रथम व अपुर्व ने प्राप्त किया तीसरा स्थान



सीतामढ़ी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने भी बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में अपनी प्रतिभा को निखारा है। सोनबरसा प्रखंड के दो छात्रों ने जिला के टॉप में स्थान प्राप्त की है। पुरन्दाहा रजवाड़ा पूर्वी पंचायत के मुशहरनिया गांव के बेटे ध्रुवनन्दन कुमार मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में आठवां रैंक मिला है। ध्रुवनन्दन ने जिला, गांव और माता-पिता का नाम रौशन किया है। अगर जज्बा कुछ कर गुजरने की हो तो संसाधन बिना भी आप अपनी अलग गाथा लिख सकते है। ध्रुवनंदन ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है।  मुशहरनिया गांव के छोटे से मोबाइल दुकानदार रविन्द्र कुमार गुप्ता के बेटे ध्रुवनन्दन ने उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरा परसाईन से पढ़ाई की है। 478 अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मधेसरा निवासी शिक्षक भूपेंद्र ठाकुर के पुत्र अपूर्व कुमार श्री गजाधर रामलगन उच्च विद्यालय के छात्र हैं। 476 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान ला परिवार को गौरवान्वित किया। श्री ठाकुर मध्य विद्यालय मधेसरा में शिक्षक हैं। वहीं अपूर्व की माता संजू कुमारी गृहिणी हैं। अपुर्व के बड़े भाई अंशुमान वर्ष 2020 में टॉपर था। अपूर्व दो भाई एक बहन हैं। अपूर्व अपने भाई अंशुमान के तरह मेडिकल की तैयारी करना चाहता हैं। दोनों छात्र सीतामढ़ी में रहकर तैयारी करता था। जिसमें अपुर्व ज्योति मैट्रिक स्टडी सेंटर चकमहिला व दुसरा ध्रुवनंदन हनुमान कोचिंग सेंटर गौशाला में रहकर तैयारी करता था। रिजल्ट आने के बाद दोनों परिवार में खुशी का माहौल है और दोनों परिवार को बधाई देने वाले का तांता लगा है।

Post a Comment

0 Comments