सीतामढ़ी। उपसभापति डा राम चंद्र पूर्वे व डा रंजना पूर्वे द्वारा अपने पैतृक निवास सोनबरसा प्रखंड के बनरझुला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। सामाजिक सौहार्द एवं साम्प्रदायिक सदभाव को समर्पित उक्त समारोह में हजारों की संख्या में शामिल हुए। होली मिलन में हर धर्म, सम्प्रदाय व जाति के बंधन की सीमा को तोड एक दूसरे को गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी और आपसी भाईचारा का संदेश दिया। समारोह में होली की गीत एवं संगीत का भी आयोजन किया गया। जिसमें भिखारी राय समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
डा राम चंद्र पूर्वे ने कहा कि सामाजिक सौहार्द एवं आपसी प्रेम की भावना मजबूत करने वाला होली का त्योहार विशेष महत्व रखता है। होली जीवन में उत्साह, उल्लास और उमंग बनाये रखता है। वहीं डा रंजना पूर्वे ने कहा कि होली हिंदू पंचाग के मुताबिक फाल्गुन महीने में मनाया जाता है। होली हिंदू धर्म का खास त्योहार है। रंग का यह महत्वपूर्ण त्योहार वसंत का संदेशवाहक है। संगीत और रंग होली का प्रमुख अंग है।
डा राम चंद्र पूर्वे, डा रंजना पूर्वे, पुत्र वधु स्मिता गुप्ता,व पौत्र ओजस पूर्वे ने सभी आंगुतकों को गुलाल अबीर लगा होली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं दी।
समारोह में सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, सांसद सुनील कुमार पिंटू, विधायक मुकेश यादव, पूर्व सांसद अर्जुन राय, मेयर प्रतिनिधि आरिफ हुसैन, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष मो शफीक खान, पंचेलाल राय, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष हरि ओम शरण, मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तनु, मो नेमत अंसारी, विजय साह, मो आलमगीर, एम आई आदिल, पैक्स अध्यक्ष अजय पंजियार, संजय पूर्वे, अरूण कुमार, रमेश महतो, अमरेश महतो, पत्रकार मो कमर अख्तर, मेयर प्रतिनिधि मो आरिफ हुसैन ,जय नरायण महतो, दर्जनों नेता समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments