संधवारा में फुस के घर मे अचानक लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के संधवारा वार्ड 3 गांव में जहां बुधवार की देर रात्रि एक फुस के घर में अचानक आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गया। गृहस्वामी मोहम्मद सैनू ने बताया है कि परिवार के सदस्य घर में सोए हुए थे। तभी अचानक धू-धू कर जल रहे आग पर नजर परी तो सभी बाहर निकल गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे।तभी घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमर चुकी थी। घटना करीब 1:30 बजे रात्रि की है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो चुका था।ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ ने काफी मशक्कत करने के बाद करीब 2 घंटे बाद पर काबू पाया।आग लगने के कारण घर मे रखे पलंग,कपड़ा,अनाज,नगद 10 हजार के अलावा गहना जेवरात आदि कई समाग्री जलकर राख हो गया।मुखिया लालजी कुमार को इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Post a Comment

0 Comments