शिवहर में आग लगने के कारण माँ बेटे की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

शिवहर जिले के पीपराही थाना क्षेत्र बेलवा गांव में जहां रविवार की दोपहर घर में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से झुलसकर जहां मां,बेटे की मौत हो गई। वही आग लगने के कारण 5 घर जलकर राख में तब्दील हो गया। अगलगी की वारदात से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रंजू देवी व उसके पुत्र के रूप में की गई है।जबकि 2 मवेशी भी झुलसने के कारण उसकी भी मौत हो गई।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची प्रशासन की टीम ने पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मालूम हो कि जब तक फायरबिग्रेड की टीम आग को बुझाती और महिला का रेस्क्यू करती तबतक वह पूरी तरह से जल चुकी थी। उसके साथ उसका नवजात भी आग की चपेट में आ गया। रविवार की सुबह घर के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे। वही लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

Post a Comment

0 Comments