बाजपट्टी में बिहार दिवस व विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,किया जागरूक
बाजपट्टी।प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में बुधवार को बिहार दिवस और विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।विशेष चेतना सत्र में बच्चों ने बिहार प्रार्थना गीत,बिहार गौरव गायन प्रस्तुत किया।बिहार दिवस 1912 से मनाया जाता है।विश्व जल दिवस पर जल जीवन हरियाली के महत्व को बताया गया। पेड़ पौधा लगाया जाय,सोखता का निर्माण करा कर जल संरषण किया जाय ।जल ही जीवन है,जल के बिना जीवन संभव नहीं है।इस अवसर पर रंगोली ,पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुमार वर्ग 05,द्वितीय स्थान आयुषी कुमारी वर्ग 7,तृतीय स्थान खुशी कुमारी वर्ग 7और चित्रकला में प्रथम स्थान कृष्णा कुमारी वर्ग 6 द्वितीय स्थान साक्षी कुमारी वर्ग 6,तृतीय स्थान सादिया खातून वर्ग 6 रंगोली में प्रथम स्थान समूह 1को प्राप्त हुआ जिसमे सानिया खातून,निभा कुमारी वर्ग7और द्वितीय समूह को द्वितीय स्थान,सोनाली कुमारी,पूजा कुमारी अनीता कुमारी वर्ग 7 सभी विजेताओं को कलम कापी देकर सम्मानित किया गया।सभी प्रति भागी को कलम देकर सम्मानित किया गया।सभी बच्चों को टाफी दिया गया। मध्यान भोजन करने के साथ कार्यवाही समाप्त किया गया।मौके पर उपस्थित शिक्षक अल्तमस वहाब विकास कुमार ,सुरेंद्र साह,असलम आज़ाद खां, सीरत जहाँ, कुमारी रंजना, सुनीता कुमारी,क्षमा कुमारी पाल,शबनम कुमारी ,विभा कुमारी आदि मौजूद थे।
0 Comments