सीतामढ़ी के बुधनगरा गाँव मे पुलिस व शराब माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ में एक युवक की हुई मौत
सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में पुलिस व शराब माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक शराब कारोबारियों की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधनगरा गांव निवासी प्रिंस कुमार उर्फ नेपाली के रूप में की गई है।मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बीते रविवार की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।इसी दौरान पुलिस ने दल बल के साथ शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने को लेकर पहुंची। जैसे ही शराब माफियाओं को भनक लगी कि पुलिस छापेमारी करने पहुंची है। इसी दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में एक शराब कारोबारियों की गोली लगने से मौत हो गई।इसकी जानकारी एसपी हरि किशोर राय ने देते हुए बताया है कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई है। इसमें प्रिंस कुमार को गोली लगी है। उसे इलाज को लेकर स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। साथ ही अपराधी की एक पिस्टल भी बरामद किया गया है।
0 Comments