हरदिया में महावीरी झंडोत्सव में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

पुपरी।प्रखण्ड के हरदिया गाँव मे युवा पूजा समिति की ओर से पाँच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव जारी है।वही झंडे के चौथे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ मेले में उमड़ चुकी थी।झंडा देखने को लेकर आसपास के विभिन्न गावो से श्रद्धालु पहुंच रहे है। भक्त 110 फिट झंडे व भगवान की आशीर्वाद ले मेले में लगे ड्रैगन झूला,टावर झूला,ब्रेक डांस व नाव झूला सहित अन्य झूलो पर बैठने का आनंद उठा रहे हैं। साथ ही खाने पीने के स्टॉलों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई है।वही लोग संस्कृति कार्यक्रम का भी भरपूर लुप्त उठा रहे हैं।मालूम हो कि संस्कृति कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ रही हैं।गौरतलब हो कि मेले में मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध हैं। खान-पान की दुकानें भी लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं। इसके अलावा साजो-सामान की दुकान पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।वही सीताराम जप कीर्तन से इलाका भक्तिमय कायम हो चुका हैं।मेले को देखने के लिए ।साथ ही चौथे दिन मीना बाजार में महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गई।गौरतलब हो कि रथ पर विराजमान 110 फिट का झंडा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।मालूम हो डांडिया का करतब भी प्रतिदिन जारी है।जय श्री राम की नारो से इलाका गुंजयमान हो रहा है।वही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।इस आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments