पुपरी में जदयू की अनुमंडलीय भीम संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जनता दल यू का पुपरी अनुमंडलीय भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें सर्वश्री दसई चौधरी,पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ऋषि
 देव,अमनभूषन हजारी विधायक, मनीष कुमार पूर्व विधायक, परमहंस कुमार तिरहुत प्रमंडल प्रभारी, रामकुमार शर्मा पूर्व सांसद, दिलीप कुमार राय विधायक, जिला जदयू मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर अमरसिंह ,जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह कुशवाहा सभा संचालक शंकर बैठा तीनों प्रखंड अध्यक्ष प्रभारी  शामिल हुए।वही अनुमंडल के सभी कर्मठ जदयू के कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति के भाई एवं बहनों की भारी संख्या में उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments