पुपरी जा रही बस चोरौत के पास अगला चक्का फटा,पलटने से करीब 15 व्यक्ति हुए जख्मी


चोरौत थाना क्षेत्र के चरौत उत्तरी पंचायत स्थित महादलित बस्ती के समीप साहरघाट चोरौत पथ में  महादलित बस्ती से पश्चिम रविवार को साहरघाट से पुपरी जा रही बस अचानक अगला चक्का फटने के कारण पलट गई।इसमें करीब 15 लोग घायल हो गए।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था।सूचना मिलते एंबुलेंस चालक घटनास्थल पर पहुंची।गंभीर रूप से जख्मी कोआरी निवासी अहमद राईन, रामपुर निवासी राजनन्दन चौधरी,पत्नी अनिता देवी,हरलाखी बिसौल गाँव निवासी कौशल्या देवी,अमृता देवी,मधुरापुर निवासी राजेश कुमार,पूजा देवी,कोरियाही निवासी राजो देवी,हरदिया निवासी सोमन महतो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वही आंशिक रूप से घायल स्थानीय रंजु कुमारी,प्रियंका कुमारी, पुपरी कर्पूरी चौक निवासी कामेश्वर चौधरी,छाया जयसवाल,मझौर निवासी अनिता कुमारी,हरलाखी बिसौल निवासी कल्पना कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।हालांकि किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना नही मिली है।सभी बाल बाल बच गए।



Post a Comment

0 Comments