भक्त मेले में विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन करने के बाद तरह तरह के झूले व मीना बाजार आनन्द उठा रहे थे।भक्त जहां भगवान की आराधना कर उनसे सुखमय जीवन का आशीर्वाद मांग रहे थे।वही लोग डांडिया का भी खूब भक्त लुप्त उठा रहे हैं।मालूम हो की 110 फिट महावीरी झंडा जहाँ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।वही 10 फिट की बीर बजरंगबली की प्रतिमा के अलावा अनेकों प्रतिमा रथ पर विराजमान किया गया हैं।इस आयोजन को लेकर मुखिया ललित कापड़ ,पूर्व मुखिया श्यामबाबू चौधरी,सुरेंद्र कुमार निराला,दीपेंद्र कुमार,अखिलेश कुमार,विमल कुमार,विजय महतो,रामलाल कुमार,उदय राज, मनोज कुमार,राजेश दास,दीपेंद्र यादव सहित समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता सराहनीय है।
0 Comments