बनगाँव में महाशिवरात्रि की तैयारी तेज,आज होगी माता पार्वती की मटकोर पूजन

बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगाँव गोट स्थित महादेव मंदिर परिसर में जहाँ शुक्रवार की देर शाम महाशिवरात्रि को ले भव्य मटकोर पूजन का आयोजन किया जाएगा।वही कलाकर भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।इलाका भक्तिमय माहौल कायम रहेगा।मटकोर पूजन को लेकर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।वही महादेव मंदिर को लाइटो से सुसज्जित किया गया हैं।मटकोर पूजन को लेकर माता पार्वती की झांकी प्रस्तुत कर गाँव मे भ्रमण करेगी।मटकोर पूजन का कार्यक्रम रात्रि करीब 7 बजे आयोजन की जाएगी।जिसमें प्रखण्ड के महिलाओं की भूमिका अहम रहेगी।चहुओर मैथली शिव की धुन गूँजने लगेगी।मटकोर पूजन विधिवत वैदिकमंत्रोचार के तहत की जाएगी।
बताया कि मटकोर पूजन के बाद 18 फरवरी को शिव की बारात निकाली जाएगी।जिसमे बाबा भोले शंकर बसहा पर सवार व गले मे गेहुंमन सर्प की माला ,ब्रह्मा,विष्णु,महेश,महाकाल,सूर्य देव,इंद्रदेव,हनुमान, रावण व अघोरी के गले मे विशाल अजगर,नर कंकाल सहित कई देवी देवता शामिल रहेंगे।जबकि सौ से अधिक भूत बैताल शिव की बारात का हिस्सा भी बनेंगे।वही वीर जवानों की भी टोली रहेगी।इस दौरान मन्दिर को भी फूलो के अलावा कित्रिम लाइटों से सजाया गया हैं।इलाका हर हर महादेव की जयकारों से गूँजने लगी हैं।मंदिर से लेकर बाजपट्टी चौक तक आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है।

शिव की बारात के बाद मैथली गायिका खुशबू मिश्रा के गीतों से इलाका होगा सराबोर

18 फरवरी को शिव की बारात के भ्रमण करने के बाद महादेव मंदिर के प्रांगण में शिव पार्वती की विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दौरान मैथली लोकगायिका खुशबू मिश्रा शामिल होंगे।वही एक से बढ़कर मैथली शिव पार्वती की भक्ति मैथली गीतों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।इलाका पूरी तरह भक्तिमय कायम रहेगी।
इस आयोजन को लेकर इनकी हैं अहम भूमिका

इसमें अध्यक्ष सतीश कुँवर, उपाध्यक्ष राजेश कुँवर, सचिव श्याम सिंह,उपसचिव ताराकांत झा,कोषाध्यक्ष सुधीर झा(बाबा),उप कोषाध्यक्ष संजीत झा उर्फ बबलू,कार्यकारणी अध्यक्ष सूर्यकांत झा,कार्यकारणी उपाध्यक्ष केशव झा,

शिशिर झा,संगठन सचिव टून टून सिंह,मेला अध्यक्ष शांतुनु शेखर झा,इंद्रजीत सिंह,मनीष झा,मेला उपाध्यक्ष रंजीत झा,बादल झा,बजरंगी व मुन्ना सिंह व सदस्य के तौर पर  ,त्रिलोकी झा,सुमित मिश्रा,धीरज झा,बादल,केशव झा,बाल्मीकि सिंह,नवनीत झा,मुकुंद सिंह,विकास झा,शिवम,हीरा सिंह,मलिन झा,राजकुमार राम,मिंटू सिंह,राजा झा,प्रियम झा,रितिक कुमार सिंह,कमलेश महतो,विभूति झा,रंजीत सिंह,रवि प्रकाश सिंह,ओमप्रकाश सिंह  सहित समस्त ग्रामवासी की भूमिका सराहनीय हैं।


Post a Comment

0 Comments