समस्तीपुर में पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में शराब किया बरामद,वॉल पुट्ठी के बोरे के पीछे छिपा रखा था शराब

समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र जितवारपुर हकीमाबाद गांव के पास से गुरुवार की रात मद्य निषेध पटना और मुफ्फसिल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में जहाँ भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।मिली जानकारी के मुताबिक वॉल पुट्टी से लदे ट्रक से करीब 10 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद किया है। मौके से एक कारोबारी और एक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उक्त ट्रक झारखंड के दुमका से शराब की डिलीवरी देने के लिए समस्तीपुर ही पहुंचा था। मद्य निषेध पटना की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जब्त हुई हैं। गिरफ्तार की पहचान झारखंड राज्य के गोड्डा ज़िले के जाकुण्डर गांव थाना देवदार निवासी सुफियान अंसारी उर्फ शमशेर अहमद और कारोबारी उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गई है।

Post a Comment

0 Comments