मैथली लोकगायिका खुशबू मिश्रा के गीतों पर झूमे भक्त,देर रात भक्ति भजनों का हुआ आयोजन,उमड़ी भक्तों की भीड़

हे गौरा तोरो सजनवा न..तहरो सजनवा कुछुओ न बुझे की औघर धरनवा न...

बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगाँव गोट महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ी थी।वही शनिवार की देर रात मंदिर परिसर के समीप विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज व धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया।विवाहहोत्सव देखने को ले अधिक संख्या में महिलाए शामिल थे।
मिथिला से आये कलाकार मैथली लोकगायिका खुशबू मिश्रा ने शिव से गौरी न बियाहब हम जहरवा खइबै न, हम नही शिव से गौरी बियाहब मोर गौरी रहत कुमार गे माई आदि शिव विवाह गीतों व नचारी की भक्तिमय प्रस्तुति के बीच आयोजित शिव-पार्वती विवाहोत्सव के दौरान जैसे ही भगवान भोलेशंकर ने जगत जननी माता पार्वती के गले में
 वरमाला डाला, तो हजारों की संख्या में जुटे भक्तों ने फूलों की बारिश करने लगी।वही हर हर महादेव के जयघोष से पूरे इलाका को गुंजायमान कर दिया।उन्होंने एक से बढ़कर एक विवाहोत्सव भक्ति गीत गाकर देर रात तक भगवान शिव -माता पार्वती विवाहोत्सव सम्पन्न हुआ।वही भक्तों को भक्ति भजनों पर समा बांधा। हजारों लोग इसके गवाह भी बने।विवाहहोत्सव में बाबा भोलेनाथ,ब्रह्मा,नारद सहित सभी देवी देवता
 शामिल थे।विवाहहोत्सव का भक्तो ने खूब आनंद लिया।भक्त थिरकने को भी मजबूर हो गए थे।जबकि मिथिला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव पार्वती प्रसंग को भी खूब सराहा।वही रंग - गुलाल, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन, अक्षत, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि अर्पित भी किए गये जबकि  नचारी व मैथिली लोक गीतों से सभी भक्त भी खूब सराबोर हो रहे थे।इसमें अध्यक्ष सतीश कुँवर, उपाध्यक्ष राजेश कुँवर, सचिव श्याम सिंह,उपसचिव ताराकांत झा,कोषाध्यक्ष सुधीर
 झा(बाबा),उप कोषाध्यक्ष संजीत झा उर्फ बबलू,कार्यकारणी अध्यक्ष सूर्यकांत झा,कार्यकारणी उपाध्यक्ष केशव झा,शिशिर झा,संगठन सचिव टून टून सिंह,मेला अध्यक्ष शांतुनु शेखर झा,इंद्रजीत सिंह,मनीष झा,मेला उपाध्यक्ष रंजीत झा,बादल झा,बजरंगी व मुन्ना सिंह व सदस्य के तौर पर  ,त्रिलोकी झा,सुमित मिश्रा,धीरज झा,बादल,केशव झा,बाल्मीकि सिंह,नवनीत झा,मुकुंद सिंह,विकास झा,शिवम,हीरा सिंह,मलिन

 झा,राजकुमार राम,मिंटू सिंह,राजा झा,प्रियम झा,रितिक कुमार सिंह,कमलेश महतो,विभूति झा,रंजीत सिंह,रवि प्रकाश सिंह,ओमप्रकाश सिंह  सहित समस्त ग्रामवासी की भूमिका सराहनीय हैं।

Post a Comment

0 Comments