बनगाँव में महाशिवरात्रि को ले माता पार्वती का हुआ मटकोर पूजन,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बाजपट्टी।प्रखण्ड के बनगाँव गोट स्थित महादेव मंदिर से जैसे ही शुक्रवार की शाम को गांजे बाजे के साथ माता पार्वती की मटकोर पूजन को ले जत्था निकली।इलाका पूरी तरह मंगल गीतों से गूँजने लगी।गीत गाती महिलाओं ने ढोलक की धुन पर झूमने पर मजबूर हो गए थे।हर हर महादेव से इलाका पूरी तरह गुंजित हो चुका था।माथे पर मटकोर पूजन की थाल, हाथों में कुदाल और होठों पर गीत-अइसन बौरहवा से गौरी के न बिआहब गे माई...व कमला के पियर माटी सोने के कुदाल हो आदि कई गीत भी गा रहीं थी।विधिवत महिलाओं ने कुदाल की पूजा की। फिर धरती माता की भी पूजा कर और वहीं से मिट्टी खोदकर निकाली गई। उस मिट्टी काे माथे से लगाकर महिलाओं ने उसे पहले आंचल में और फिर थाली में रखा। फिर मटकोर पूजन के बाद बाद पुनः मन्दिर परिसर लौट गई।

मैथली लोकगायिका खुशबू मिश्रा के गीतों से इलाका होगा गुंजित

विवाहोत्सव के दौरान मैथली लोकगायिका खुशबू मिश्रा शामिल होंगी।उनके द्वारा एक से एक बढ़कर बाबा भोलेनाथ की विवाहोत्सव के दौरान भक्ति गीत गाएंगी।जो श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देगी।शिव की झाँकी में भव्य बाबा भोले शंकर बसहा पर सवार व गले मे गेहुंमन सर्प की माला ,ब्रह्मा,विष्णु,महेश,महाकाल,सूर्य देव,इंद्रदेव,हनुमान, सुरसा,रावण व अघोरी के गले मे विशाल अजगर व नर कंकाल सहित कई देवी देवता शामिल रहेंगे।जबकि सौ से अधिक भूत बैताल शिव की बारात का हिस्सा भी बनेंगे।
शिव की बारात को देखने के लिए उमड़ती है लाखो भक्तो की भीड़

बाबा भोलेनाथ की बारात जैसे ही बनगाँव गोट के महादेव मंदिर से प्रस्थान करती हैं तो स्टेट बैंक व शहिद रामफल मंडल चौक पर भक्तो की लाखों भीड़ उमड़ने लगती हैं।भक्त चार घंटे पहले से ही शिव की बारात देखने के लिए जुट जाते हैं।जबकि कई भक्त दर्शन को ले विवश भी हो जाते हैं।वही भक्तों के द्वारा फूलों की वर्षा किया जाता हैं।

Post a Comment

0 Comments