बगही धाम में होने वाली महायज्ञ को लेकर सांसद ने लिया जायजा

सीतामढ़ी के बगही धाम में आगामी 17 फरवरी से होने वाले 108 मंडली महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। 17 फरवरी से 27 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन होना है। 
हालांकि इस मौके पर सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पुनौरा थाना क्षेत्र के बगही धाम पहुंचकर बाबा सुखदेव दास महाराज से मिलकर व्यवस्थाओं पर प्रमुखता से विचार विमर्श किया।
साथ ही डीएम,एसपी सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों से सभी व्यवस्था पर पूरी तरह नजर रखने का दिशानिर्देश भी दिया।
 सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि बगही में आयोजित होने वाली महायज्ञ ऐतिहासिक यज्ञ के रूप में किया जाएगा।यहां लाखों लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments