बाजपट्टी में मैट्रिक परीक्षा को ले बनाये गए दो सेंटर,सभी तैयारी पूरी

बाजपट्टी।प्रखण्ड में आज से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर पहली बार दो सेंटर बनाया गया हैं।मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।भयमुक्त एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित नौ परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री बोर्ड के द्वारा उपस्थित करा दी गई है। परीक्षा संचालन सुचारु रूप से हो सके इसके लिए सभी केन्द्रों पर पुलिस जवान के साथ दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिसमे बाजपट्टी प्रखण्ड के श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन शामिल है।होने वाली परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय के बनाये गए सीएस सोहेल अशरफ अंसारी ने बताया कि इस सेंटर पर कुल 1209 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।वही आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन के सीएस संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि इस सेंटर पर कुल 701 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments