बाजपट्टी में कुपोषण से बचने को ले बच्चों को दिया जानकारी

बाजपट्टी।प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमे बच्चों को कुपोषण से होने वाली परेशानियां और उसके समाधान के उपाय की जानकारी फोकल शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद साह ने दी।उन्होंने कहा कि कुपोषण पोशक तत्व के कमी से होता है।इसलिए भोजन में प्रोटीन,वसा ,विटामिन युक्त भोजन पौष्टिक आहार प्रदान करता है। 


भोजन में, दाल,हरी सब्जियां, फल,दूध ,अंडा ,मांस ,मछली आदि का प्रचुर मात्रा में प्रयोग करने से कुपोषण से बचा जा सकता है। फेलेरिया से बचाव के लिए साल में एक बार दवा का सेवन करें तो फ्लेरिया से बचा जा सकता है।10तारीख से आशा दीदी दावा घर  घर जाकर दवा खिलाएगी,सभी लोग दवा खाएं तो यह बीमारी नहीं होगी। आज कल युवाओं में नशा पान के प्रति झुकाव हो रहा है जो जीवन के लिए घातक है,नशीली दवा,नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया और समाज को जागरूक करने के लिए कहा गया। मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments