सीतामढ़ी में टीचर्स कॉलोनी में रेल कर्मी के घर करीब 9 लाख की हुई डकैती

सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 39 स्थित टीचर्स कॉलोनी में जहाँ मंगलवार की देर रात डकैती की वारदात सामने आई हैं।डकैती की घटना रेलवे टेक्नीशियन के घर की गई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक घर मे करीब एक दर्जन डकैत हथियार के साथ घर मे घूंसे।वही घर में घूंसे डकैतों ने मासूम बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर घर वालों को बंधक बनाया।वही उत्पात मचाते हुए नगदी,जेवर,मोबाईल समेत करीब 9 लाख की संपत्ति लूट ली गई है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं।वही करीब आधे घण्टे तक घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत घर के मुख्य गेट से भाग निकले।घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार व नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पहुँचे।वही घटना की जाँच की।वही पुलिस ने टेक्नीशियन अनिल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं।

 

Post a Comment

0 Comments