बाजपट्टी में जारी मैट्रिक परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 69 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित


बाजपट्टी।प्रखण्ड में मैट्रिक परीक्षा को लेकर बनाये गए दो केंद्रों पर प्रथम दिन मंगलवार को परीक्षार्थियों ने कदाचारमुक्त परीक्षा दिया।परीक्षा दो पालियों में हुआ।इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण रहा।

वही विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ नवीन कुमार,डीएसपी विनोद कुमार,थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने दोनों केंद्रों का जायजा लिया।वही जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।मालूम हो कि प्रखण्ड के श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय केंद्र में दोनों पालियों में कुल 1210 परीक्षार्थी को शामिल होना था।जिसमे प्रथम पालियों में 591 उपस्थित थे।जबकि 17 अनुपस्थित थे।वही द्वितीय पाली में 619 उपस्थित थे।वही 17 अनुपस्थित थे।इधर आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में दोनों पालियों में कुल 701 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।जिसमे प्रथम पाली में 8 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।दोनों केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments