गया में 50 हजार घुस लेते बीईओ को निगरानी विभाग की टीम ने दबोचा

गया में निगरानी विभाग की टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते हुए टिकारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी( बीईओ) संजीव कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक टिकारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार प्रखण्ड संसाधन केंद्र बीआरसी में बैठे हुए थे।इसी दौरान निगरानी विभग की टीम ने मध्य विद्यालय चैता,टिकारी के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार से 50 हजार रिश्वत लेते उन्हें गिरफ्तार किया है।प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने 30 जनवरी को निगरानी ब्यूरो विभाग में शिकायत दर्ज किया था।इस दौरान अनुसंधानकर्ता निगरानी डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि टिकारी बीईओ संजीव कुमार के द्वारा विभागीय कार्य हेतु प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार से 50 हजार रिश्वत मांगा गया।उन्हें 50 हजार घुस लेते हुए गिरफ्तार किया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments