बाजपट्टी।प्रखंड के पिपराढ़ी बाजार परिसर में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर मंगलवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 301 से अधिक कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।सभी कुँवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर क्षेत्र के विभिन्न गावों में भ्रमण की।मालूम हो कि गाजे बाजे के साथ निकाली गई विशाल कलश शोभायात्रा में राम,लक्ष्मण सीता के झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जो रथ पर सवार होकर भ्रमण कर रहे थे। इस शोभायात्रा के दौरान आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।वही भक्ति भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए थे।भक्तों ने हाथों में भगवाधारी झंडा लेकर इलाका जय श्री राम के नारों से गुंजित हो रहा था।कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर पिपराढ़ी गाँव,रामजानकी छोटी बड़ी मन्दिर,ब्रह्म स्थान,सलेश स्थान से बेलपुर सरोवर के समीप पहुंची। जहां विधिवत वैदिकमंत्रोचार के तहत कलश भरण किया गया।
पुनः उसी रास्ते से पूजा स्थल पर पहुंची। इस आयोजन को लेकर मुखिया ललित कापड़ ,पूर्व मुखिया श्यामबाबू चौधरी,सुरेंद्र कुमार निराला,दीपेंद्र कुमार,
अखिलेश कुमार,विमल कुमार,विजय महतो,रामलाल कुमार,उदय राज, मनोज कुमार,राजेश दास,दीपेंद्र यादव सहित समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता सराहनीय है।
0 Comments