बाजपट्टी।प्रखण्ड के मंगलाधाम मंदिर परिसर में शनिवार की देर रात्रि को महाशिवरात्रि को ले भक्तो की भाड़ी भीड़ उमड़ चुकी थी।वही देर रात तक पूजा का आयोजन किया गया।मंदिर परिसर में सैकड़ोभक्त ने नीलकण्ठ
महादेव की विशेष पूजा कर जलभिषेक किया।पूरा मंदिर हर हर महादेव से गूंज उठा।भोलेनाथ की पसंद भंग धतूरा सहित फूल अर्पण किया।वही विशेष पूजन अर्चन वैदिकमंत्रोच्चार के तहत की गई।जबकि विशेष रूप में 21 प्रकार के शिवलिंग की महाभिषेक किया गया।
आचार्य कृष्ण कुमार झा ने बताया कि शिव के सहस्त्र नाम से हवन भी किया गया।जिसमें भंग धतूरा फूल आदि चढाया गया।साथ ही 51 हजार बेलपत्र का अर्पण भी किया गया।पूजा देर रात तक जारी रहा।सैकड़ो भक्त इस पूजा में शामिल हुए।प्रसाद के रूप में व्यंजन भोग लगाया गया।
वही रविवार की सुबह विशेष हवन कर महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।वही महाशिवरात्रि पर शिवलिंग को गंगाजल, दूध, घी, शहद और शक्कर के मिश्रण से स्नान करवाया जाता है,
फिर चंदन लगाकर फल-फूल, बेलपत्र, धतूरा, बेर इत्यादि अर्पित किए जाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन रूद्राभिषेक से कई लाभ मिलते हैं।
0 Comments