बाजपट्टी के विधायक ने विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ो की लागत से सड़क का उद्घाटन व शिल्यान्यास किया


बाजपट्टी विधान सभा क्षेत्र के दो प्रखंडों में करोड़ों की लागत से विभिन्न पंचायतों में आधा दर्जन से ज्यादा सड़को का हुआ शिलान्यास वा उद्घाटन बाजपट्टी प्रखंड के 1.रतवारा पंचायत में PMGSY ROAD से विवाह पंचमी गाछी टोला तक लगभग 88 लाख के लागत से 1.6 km बनी हुई सड़क का हुआ उद्घाटन 
पिपराढी पंचायत के रसलपुर में में 1 सड़क का शिलान्यास पचड़ा निमाही में 2 सड़को का शिलान्यास 
1.2.रसलपुर बनटोलवा भुतहा ( लिंक पथ ) रसलपुर वासरदेवपुर' सुपिलगढ़ा रसलपुर ' कुरथहिया ' गरहिया रोड का पथ कार्य निर्माण 
2.  रायपुर बाजार  बररी फुलवरिया से वसौल तक 78 लाख के लागत से हुआ शिलान्यास फरवरी में होगा उद्घाटन
नानपुर प्रखंड में दो सड़को का शिलान्यास 
3. जानीपुर से यादव टोला तक ग्रामीण सड़क का हुआ  शिलान्यास 
4. कोयली मेन रोड से बासोपट्टी तक ग्रामीण सड़क हुआ शिलान्यास

बजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा मैं अपने कार्यकाल में विधानसभा सभी क्षेत्र में सड़को का जाल बिछा देंगे और एक भी सड़क बनाने को बाकी नही रह जाएगा वंही अभी तक के कार्यकाल में क़रीब तीन सौ सड़क स्वीकृत हुआ है जिसमें लगभग एक सौ सड़क बन कर तैयार हो चुका है

वंही उद्धघाटन में बाजपट्टी राजद प्रखण्ड अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी जिला पार्षद सदस्य देवेंद्र यादव मो शाहनवाज़ अंसारी पूर्व मुखिया श्याम चौधरी रतवारा मुखिया प्रतिनिधि  मो अलाउद्दीन रतवारा सरपंच सुनील सिंह मुखिया पूर्व मुखिया फुलवरिया कल्लू जी कोइली मुखिया प्रतिनिधि बिकाश पासवान संतोष कुमार कोइली पूर्व पंचायत समिति संजीव ठाकुर समेत सैंकड़ो  सियासी सामाजिक  कार्यकर्ता वा बुद्धिजीवी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments