बाजपट्टी आदर्श विद्यालय के छात्राओं ने सीतामढ़ी में खेलकूद प्रतियोगिता में कई हुई विजयी
सीतामढ़ी जिला स्तरीय दक्ष खेल कूद प्रतियोगिता 14वर्ष आयु वर्ग में म वि मधुबन बाजपट्टी बिहार की छात्रा अंजली कुमारी 100मीटर,सोनाली कुमारी 200मीटर,निशा कुमारी 400मीटर,सानिया खातून 600मीटर और निभा कुमारी लंबी कूद में भाग लिया।जिसमे सोनाली कुमारी 200मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।निशा कुमारी 400मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सानिया खातून 600मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार,शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद साह और शिक्षिका सीरत जहा ने सभी सफल प्रतिभागी को हार्दिक शुभकामनाए और बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 Comments