सीतामढ़ी में पुलिस को मिली कामयाबी, तीन अपराधियों को लूटी कैश,एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी पुलिस ने एक व्यवसायी से हुई लूट मामले में सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय ने बड़ा उद्भेदन किया है। उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को लूटी कैश के साथ एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।मालूम हो कि 10 जनवरी को महावीर मंदिर के पास अज्ञात अपराध कर्मियों ने चाकू से प्रहार कर आलू गद्दी व्यापारी अनूप कुमार को जख्मी कर दिया था।और कैश लूट लिए थे। इस घटना के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रिंग बांध गणिनाथ मंदिर के पास से घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए अपराधियों की पहचान आनंद कुमार, लकी कुमार, बिट्टू कुमार के रूप में की गई है गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ हैं।सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी पुलिस ने व्यवसाई पर हुए हमले तथा लूट मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए तीनों घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लूट की राशि भी बरामद कर ली है।
0 Comments