सीतामढ़ी में बाघ ने दो घोड़े को बनाया अपना निशाना,हुई मौत
सीतामढ़ी जिले में बाघ नही मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम जहां बुधवार की शाम वापस लौट गई।वही गुरुवार के सुबह बाघ का हमला जारी हैं।मालूम हो कि पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का गांव में दो घोड़ों को बाघ ने हमला कर मौत के घात उतार दिया है।गौरतलब हो कि बीते करीब 6 दिन पहले रीगा के रामनगरा गांव में दो महिला पर बाघ ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया था।जिसका इलाज आज भी एसकेएमसीएच में जारी है। इस घटना के बाद पटना समेत चार जिलों के फॉरेस्ट विभाग और वीटीआर की टीम बाघ को खोजने में लागू हुई थी।लेकिन छह दिन के बाद भी बाघ का सुराग नहीं मिलने के बाद सभी टीम वापस लौट गई। वीटीआर की टीम बाघ के पगमार्क के आधार पर उसे ट्रैक करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें अन्य कोई जानकारी नहीं मिली। बता दे की रीगा के दो गांव और बथनाहा के छह गांव में बाघ के पगमार्क मिलने की बात बताई गई हैं।
0 Comments