बाजपट्टी में जनगणना में कार्य कर रहे कर्मियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,किया मांग

बाजपट्टी।प्रखण्ड में जातीय आधारित जनगणना 2023 क्रियान्वयन में कार्य कर रहे कर्मियों ने मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है।यह ज्ञापन जिला अपराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में दिया गया है।
जिसमे सभी कर्मियों ने कहा है कि निर्धारित समयावधि में कड़ाके के ठंड पड़ रही है।समयावधि को अल्प है।ऐसी परिस्थितियों में जनगणना कार्य मे कर्मियों के साथ किसी भी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता है।कर्मियों ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जनगणना कार्य करने हेतु 50 लाख का बीमा किया जाए।एवं रक्त चाप व डायबिटीज बीमारी से ग्रसित कर्मियों को इस कार्य से मुक्त किया जाए।मौके पर द्विजेंद्र कुमार,अवनींद्र भूषण,मुनीन्द्र पाठक,अजय कुमार,ग्रिजेश नन्दन,फैयाज अहमद,राजेश्वर पासवान,मो माईन अशरफ कमाली,मो हाशिम, दिगंबर मिश्र,भोला पासवान,देवेंद्र कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments