बाजपट्टी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ संजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जातीय जनगणना को लेकर जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड प्रमुख अफजल आलम समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए ।इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि जातीय जनगणना में सभी जनप्रतिनिधियों का साथ आपेक्षित है। सभी जनप्रतिनिधि गण अपने अपने क्षेत्र में प्रतिनियुक्त जातीय जनगणना के प्रगणक और पर्यवेक्षक के संपर्क में रहे और यह अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि जातीय जनगणना में सभी लोगों का घर का सर्वे हो जाए। इस दौरान मुखिया लालजी कुमार दास सुरेंद्र पासवान मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार गुड्डू साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
0 Comments