में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की126वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।उन्होंने बच्चों को बताया गया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23जनवरी 1897 इसवी में कटक उड़ीसा में हुआ था। पिता का नाम जानकी नाथ बोस,माता का नाम प्रभावती देवी था। उनमें राष्ट्रीयता कूट कूट कर भरी हुई थी।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे।द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से 1945 में आजाद हिन्द फौज का गठन किया था।उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया।उन्होंने आजादी के लिए नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।हिन्द स्वराज संगठन जो एक क्रांति करी संगठन था ,उसकी अगुआई उन्होंने की,जिसके लिए भारत वासी उन्हे नेता जी के नाम से पुकारने लगे।गरम दल के नेता होने के कारण उन्होंने अंग्रेजों को उन्हि की भाषा में जवाब देते थे,इसके लिए उन्होंने कई क्रांति करी कदम उठाए। मौके पर उपस्थित शिक्षक अल्तमस वहाब खां सुरेंद्र प्रसाद साह विकास कुमार असलम आज़ाद, आरती कुमारी विभा कुमारी सुनीता कुमारी क्षमा कुमारी पाल शबनम कुमारी सीरत जहा आदि मौजूद थे।
बाजपट्टी के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोष की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई
बाजपट्टी प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन
0 Comments