बाजपट्टी में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने चलाया सदस्यता अभियान

बाजपट्टी।प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश की ओर से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में संघ की  सदस्यता अभियान की शुरुआत गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने किया । इस दौरान  प्रदेश सचिव  जीतेन्द्र कुमार सुधांशु जी , जिला कोषाध्यक्ष मो तनवीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष  अर्चना कुमारी, जिला सचिव सुकेश कुमार ,जिला संयुक्त सचिव राहुल राज एवं अबुल हयात, प्रखण्ड अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष   अनिल कुमार शर्मा , सचिव खुशबू कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड के हरपुरवा ,मधुबन बसहा पश्चिमी एवं हुमायूंपुर पंचायतों के विभिन्न स्कूलों के  सभी कोटि के  शिक्षक व शिक्षिकाओं ने संघ में आस्था व विश्वास जताते हुए  संघ की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता ग्रहण करने वालो में शशि , राम नरेश बैठा ,ओजैर मंसूरी , अफसाना खातून ,सजदा प्रवीण , सुधांजली कुमारी,  रीना कुमारी , ऋषिकेश कुमार ,रितु कुमारी , कुमारी गीता रंजना , कृष्णा कुमारी , रशीदा खातून , नूरी खातून , मो अमजद , राजीव कुमार , शालनी सिन्हा , नीतीश कुमार , रियासत हुसैन , असगरी खातून सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments