सीतामढ़ी पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे कई बदमाशो को किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी जिले कि पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।सुप्पी थाने की पुलिस ने बसंत खुर्द के बंसवारी के पास 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिससे लूट की योजना विफल हो गई। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सुप्पी थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने पुलिस बल के साथ विशेष अभियान के तहत छापेमारी में थे। तब ही गुप्त सूचना मिली बसंत खुर्द के बंसवारी में अपराध की योजना बना रहे हैं। जिस पर कार्रवाई की गई पुलिस को देखकर सभी अपराधी इधर से उधर भागने लगे। परंतु पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर 7 अपराधियों पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाश के क्रम में उनके पास से अग्नेशास्त्र, गोली, चाकू, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया है। पकड़ाए गए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह लोग इकट्ठा होकर किसी अपराध/हत्या की योजना बना रहे थे। इस संबंध में सुप्पी थाने में कांड संख्या 8/23 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव निवासी मोनू सिंह, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी राजा कुमार उर्फ राजकुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी शत्रुघ्न मंडल, डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी सुंदरम आनंद, वही डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी विकास यादव के रूप में की गई है। पकड़ाए गए मोनू सिंह का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। सुप्पी थाने में मोनू सिंह के विरुद्ध 4 मामले दर्ज है। तो वही प्रशांत कुमार के विरुद्ध एक, राजा कुमार उर्फ राजकुमार के एक मामले सुप्पी थाने में दर्ज है। अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 10 कारतूस, 01 मैगजीन, 01 चाकू, 01 फाइटर व 01 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। छापेमारी टीम में शामिल थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद, पुअनि रामनारायण प्रसाद, डी०आई०यू० प्रभारी सह पुअनि सुभाष मुखिया व सशस्त्र पुलिस बल मुख्य रूप से शामिल थे।
0 Comments