बैरगनिया के एक युवक की नेपाल में विमान हादसे में हुई मौत के बाद अबतक परिजनों को नही सौंपा गया शव

नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई मृत संजय जायसवाल का शव अबतक परिजनों को नहीं मिल सका है।मालूम हो कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव मंगलवार को मिलने की संभावना बताया गया है।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पिता  राम एकवाल चौधरी,माँ शांति देवी व अन्य सदस्य शव को लेने पोखरा पहुँचे जहाँ शव को पूरी तरह झुलसे होने से पहचान नहीं हुई हैं।हालांकि उसका सोने का चेन, मोबाइल मिलने से पहचान हुई है।हालांकि पोखरा प्रशासन ने यह कहकर शव को नहीं दे रहे है कि विदेशी नागरिक का शव काठमांडू राजदूतावास से अनुमति के पश्चात ही परिजन को सुपुर्द होगा।बहरहाल संजय के परिजन रविवार की रात से अबतक सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाकर शव पाने की जदो जहद में फंसे हुए है।पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाँव निवासी विकास जायसवाल से संजय की बहन नीतू जायसवाल की शादी हुई थी।विकास पोखरा में कबाड़ का कारोबार करता है और हाल ही में संजय की बहन को एक सन्तान जन्म लिया था उसी को देखने रविवार को विमान से संजय पोखरा जा रहा है तब पोखरा में विमान लैंड करने के कुछ सेकेंड पूर्व ही विमान दुर्घटना होकर नदी में गिर पड़ी।छोटा भाई आदित्य जायसवाल-17 बर्ष घर मे दो भाई एक बहन में सबसे छोटा है और वह अभी पढ़ रहा है।घर का खर्च संजय से ही चलता था अब गाँव मे चर्चा है कि उसके परिवार का भरण पोषण अब कैसे होगा।बहरहाल शव पाने के लिए परिजन परेशान है।

Post a Comment

0 Comments