बाजपट्टी में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बाजपट्टी।प्रखण्ड के मधुबन बाजार में गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चला।इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गई थी।इस दौरान पहले से ही अतिक्रमण कारी अतिक्रमित समाग्री को हटाने में जुट गई थी।मालूम हो कि जहाँ प्रशासन पहले से ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर चेतावनी दिया था।वही बुधवार को भ्रमण कर सभी को चेतावनी भी दिया गया था।साथ ही गुरुवार को शासन प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया हैं।इस दौरान दो बुलडोजर के सहारे अवैध रूप से किये अतिक्रमण को खाली कराया गया हैं।वही लोगो की भीड़ देखने को लेकर उमड़ पड़ी थी।इसको लेकर करीब दो दर्जन से अधिक पुलिस बल तैनात थे।वही मौके पर मौजूद सीओ भोगेन्द्र यादव ने बताया कि शहीद रामफल मण्डल टावर चौक से लेकर मधुबन बाजार तक सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से किये अतिक्रमण को लेकर यह अभियान चलाया गया हैं।उन्होंने बताया कि इसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। और  हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी।बुलडोजर चलने से सड़क के दोनों ओर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया है।मौके पर थानाध्यक्ष अमिता सिंह,पुअनि संध्या रानी,कर्मचारी अमर कुमार सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments