भारत जोड़ोयात्रा के पुपरी प्रखंड सीतामढ़ी सोमवार को पहुँची।इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, कार्यक्रम के जिला प्रभारी ई संजीव सिंह,डॉ मदन मोहन झा के अलावा अन्य नेताओं का पुरजोर स्वागत किया गया।वही पुपरी के कर्पूरी चौक पर पहुंच माल्यर्पण किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा गया।
0 Comments