बाजपट्टी। पूर्व सांसद व राजद के वरिष्ठ नेता डॉ अर्जुन राय मंगलवार को बाजपट्टी पहुंचे हुए थे ।इस दौरान जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता के आवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भारत की अर्जित लोकतंत्र और सरकारी संस्थाओं को समाप्त करने के लिए काम कर रही है। देश की जनता और विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।तभी देश का विकास होगा। उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर भी बिहार सरकार की तारीफ की उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होने से सभी को इसका लाभ मिलेगा ।केंद्र सरकार जानबूझकर इसे रोकना चाहती थी लेकिन बिहार सरकार अपने खर्चे इसे करवा रही है जो काबिले तारीफ है। वही मुख्यमंत्री के दौरे पर जिले के जदयू पार्टी के सांसद सुनील कुमार पिंटू की अनुपस्थिति पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता है
महागठबंधन के सभी नेता सीएम के साथ मौजूद थे और उनका जोरदार स्वागत किया जो भी लोग उसमें शामिल नहीं हुए हैं यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए । मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता उप प्रमुख सुधीर कुमार लक्ष्मण यादव नवल किशोर राय बिंदु ठाकुर संतोष सम्राट समेत अन्य लोग मौजूद थे।
0 Comments