नेपाल में हुई बड़ा विमान हादसा,कुल 72 लोग थे सवार

नेपाल में रविवार की सुबह बड़ा विमान हादसे की खबर सामने आया है।यति एयरलाइंस के प्लेन ATR-72 में करीब 68 यात्री और 4 क्रू मेम्बर सवार थे।नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक अबतक 25 लोगो का शव निकाल लिए गए है।स्थानीय न्यूज चैनल ने 15 मौतों का दावा किया है।जबकि अबतक मौत को लेकर कोई अधिकारी बयान नही आया है।हादसे का जो तस्वीर सामने आया है।वो काफी भयभीत करने वाला हैं।बचाव व राहत में जुटे लोगो के मुताबिक किसी के बचने की उम्मीद नही है।खराब मौसम को लेकर विमान एक पहाड़ी से टकरा गई।क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई।हादसा कासकी जिले की पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ।

Post a Comment

0 Comments