सीतामढ़ी। मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक मेहता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी आम जनता के हित के मद्देनजर राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी लाएं। सभी पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के अंदर मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। अधिकारीगण अपने कर्तव्य और जवाबदेही को समझे ताकि आम आवाम को इसका लाभ मिल सके एवं भूमि संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य स्तर पर जिला का रैंकिंग सातवां है। विगत 6 माह में विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया गया।परिणाम स्वरूप राजस्व संबंधी कार्यों में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है और जिले को राज्य की रैकिंग में सातवां स्थान प्राप्त हुआ। राज्य के टॉप 50 अंचलों में सीतामढ़ी के तीन अंचल क्रमशः बाजपट्टी ,मेजरगंज और परिहार भी शामिल है।
माननीय मंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी जिले का रिपोर्ट देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हुई। विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता ,राजस्व सहित अन्य पदाधिकारियों का कार्य के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता के कारण सीतामढ़ी जिला ने जो उपलब्धि हासिल की है इसके लिए मैं जिला पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता सहित संबंधित सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं।
0 Comments