शिवाईपट्टी गाँव मे शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में लगी आग,हुआ लाखो का नुकसान
बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के सीवाईपट्टी गांव में सोमवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन फुस के घर जलकर राख में तब्दील हो गया। गृहस्वामी उमेश मंडल ने बताया है कि उनके 3 घरों में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने के कारण घर में रखे सभी सामग्री जल गई है।आग लगने के कारण लाखो का नुकसान हुआ है।हालांकि किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। आग लगने से मवेशी भी बुरी तरह झुलस गया। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार उसी घर में रहते थे।आग इतनी भयावह था कि आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ा।ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया।घर मे रखे अनाज,गहना जेवरात के अलावा कई महत्वपूर्ण समाग्री पूरी तरह जल गई।
0 Comments