बखरी में दो ऑटो की हुई टक्कर,चार व्यक्ति हुए जख्मी

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के बखरी स्थित कल्याणी चौक के समीप गुरुवार की देर शाम दो ऑटो की भिड़ंत होने के कारण ऑटो सवार चार व्यक्ति जख्मी हो गई।जख्मी की पहचान बाजपट्टी गोट निवासी उमेश सिंह,बाजपट्टी निवासी नागेंद्र सिंह,मेहसौल गाँव निवासी शबनम खातून व पुपरी गाँव निवासी
पिंटू कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो पुपरी की ओर से आ रहा था। वहीं दूसरी ऑटो सीतामढ़ी की ओर से पुपरी जा रहा था। इसी क्रम में अचानक ऑटो की संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों आपस में टकरा गई।जिसमें सवार चार व्यक्ति जख्मी हो गए। घटनास्थल पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ ने सभी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। जख्मी में तीन पुरुष वह एक महिला शामिल है।वही पलिस से मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments