बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के बनगाँव उत्तरी पंचायत के सन्धवारा तेली टोला गाँव के 11 मे रविवार की देर शाम करीब तीन घरों में अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।आग राजा कुमार,उमेश कुमार के घर मे व रामईश्वर के फर्नीचर के दुकान में लगी।आग करीब 5 बजकर 45 मिनट पर लगी।वही आग लगने के कारण घर मे रखे एक सिलेंडर विस्फोट कर गई।हालांकि घरों से सभी लोग निकल चुके थे।जबकि घर के एक महिला सदस्य झुलस गए है।जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।आग की लपेटे काफी ज्यादा थी।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो चुका था।वही सैकड़ो लोगो की भी उमड़ चुकी थी।हालांकि आग लगने का कारण खबर प्रेषण तक नही मिल पाया हैं।करीब दो घण्टे से अधिक तक आग लगी हुई थी।घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ संजीत कुमार,सीओ भोगेन्द्र यादव के अलावा अन्य प्रशासन पहुँचे हुए थे।वही इसकी जानकारी फायर बिग्रेड की टीम को दिया गया।करीब आधे घण्टे बाद पहुँची एक अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाने के लिए पुरजोर प्रयास किया।लेकिन आग पर काबू नही पाया गया।वही दो फायर बिग्रेड की टीम और पहुँची।जिसमे से एक फायर बिग्रेड की गाड़ी खराब होने के बावजूद करीब दो घण्टे से अधिक तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।दोनों साइडों सड़को पर लोगो की भीड़ उमड़ चुकी थी।आग लगने के कारण उसके घरों में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से घरों में दरार आ गई।हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का ही वजह बताया गया हैं।सीओ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।वही पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने पीड़ित परिवार के अलावा झुलसे महिला से उनकी स्थिति से अवगत हुई।वही बेहतर उपचार को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिया है।
0 Comments